Greeting Card Shayari in Hindi
ग्रीटिंग लिखने से पहले हम आपको सलाम करते हैं,
नए साल का दिन आपके नाम करते हैं।
मैं भी तेरा दिल भी तेरा, ये खत आपको देता हूँ,
सुबह सबेरे उठते ही बस, तेरा नाम ही लेता हूँ।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी
तकदीर का गम दुनियाँ का सितम हर हाल में सहना पड़ता है,
नव वर्ष के आते ही तड़पते दिल को ग्रीटिंग लिखना पड़ता है।
संतरे के रस को जूस कहते हैं,
ग्रीटिंग न देने वाले को कंजूस कहते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड में लिखने वाली शायरी
यह कार्ड खोलना जरा संभाल के,
इसमें रख दिया है कलेजा निकाल के।
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते,
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही , तुम्हें साल मुबारक हो,
पर हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।
Happy New Year Greetings
ये कागज नहीं एक प्यार भरा पन्ना है,
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।
ye kagaj nahi ek pyar bhara panna hai,
tumhe naya saal mubarak ho yahi meri tamanna hai.
ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर shayari
जब तुम नहीं तो मजा क्या है जीने में,
नये साल का दिन कहीं फिर न निकले पीने में।
ऐसे खोलना आहिस्ता-आहिस्ता इसमें बसा दोस्ती का प्यार,
दिल से तुम्हें भेज रहा हूँ प्रेम से तुम करना स्वीकार।
मिल जाती है कितनो को खुशी,
मिट जाते है कितनों के गम।
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम,
ताकि दूर रहकर भी तेरी याद न हो कम।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाला शायरी
क्या किया सितमगर तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।
बुलबुल की जिंदगी है पेड़ों की डाल पर,
नया वर्ष मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।
आपने क्या सोचा था ग्रीटिंग आयेगा,
आपका ये दोस्त आपको भूल जायेगा,
अरे यही तो अदा है हमारी, आपको सताने की,
वरना आप जैसे दोस्त को कौन भुला पायेगा।
ग्रीटिंग कार्ड पर लिखने वाली शायरी 2024
नए वर्ष में शुभ अवसर पर ग्रीटिंग अर्पित करती हूँ,
जीवन तेरा सुखमय बीते यही कामना करती हूँ।
हमने तुमको कार्ड भेजा अबला समझकर,
तेरे बाप ने हमको पीटा तबला समझकर।
इजाजत अगर देदो खत को हमारे,
तो ऐ मासूम चेहरा खत चूम लेगा।
कभी चूम लेगा परेशानी हमारी,
कभी नरम नाजुक लव चूम लेगा।
greeting card ke liye shayari
ग्रीटिंग पढ़ने वाली जरा दिल लगा के पढ़ना,
मै तुमको याद करता हूँ तुम हमको याद करना।
चली जा ग्रीटिंग चमकते चमकते,
मेरी सहेली से कहना नमस्ते नमस्ते।
new year greeting card shayari
ग्रीन ग्रीन पेड़ों पर बैठे ग्रीन तोते,
ग्रीटिंग के अंत में बाय-बाय ओके।
न सर झुका के पढ़ो न सर उठाके पढ़ो,
सहेली का पत्र है इसको तो मुस्कुराके के पढ़ो।
new year greeting card shayari in hindi
नए साल की ग्रीटिंग तू खोलना हौले-हौले,
आज तुमको फिल्म दिखाऊं फिल्म लगी है शोले।
मेरी ग्रीटिंग जा रही है इसे लेना हाथ में,
पहले मेरी याद करना ग्रीटिंग पढ़ना बाद में।
पतंग उड़े आकाश में डोर हमारे पास,
ग्रीटिंग कैसे दूँ में तुमको दिल तो मेरे पास।
ग्रीटिंग में लिखने वाली शायरी
सोने का घड़ा हीरे से भरा,
प्यार इतना बड़ा की ग्रीटिंग देना पडा।
साथ रहते-रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
ले लो ग्रीटिंग मेरा इस नये साल पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जायेगा।
greeting card par likhne wala shayari
हाथों में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
ग्रीटिंग न देने वाले को कहते हैं कमीना।
अंगूर की डाल लचाऊ कैसे,
नए साल की ग्रीटिंग भेजाऊँ कैसे।
angoor ki daal lachaoo kaise,
naye saal ki greeting bhejaoo kaise.
greeting card friend shayari
यह कार्ड खोलना जरा संभाल के,
इसमें रख दिया है कलेजा निकाल के।
जब तुम नहीं तो मजा क्या है जीने में,
नये साल का दिन कहीं फिर न निकले पीने में।
shayari greeting card
ऐसे खोलना आहिस्ता-आहिस्ता इसमें बसा दोस्ती का प्यार,
दिल से तुम्हें भेज रहा हूँ प्रेम से तुम करना स्वीकार।
क्या किया सितमगर तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।
greeting card par likhne ke liye shayari
कार्ड न देना बेकदर को जो बड़ा मगरूर हो,
कार्ड उसको भेजना लेना जिसे मंजूर हो।
डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में केक,
नए साल में लेटर देना तू अनेक।
happy new year greeting card shayari
सुबह लिखता हूँ शाम लिखता हूँ,
हर रोज लिखता हूँ।
वह कलम भी दिवानी हो गयी,
जिससे तेरा नाम लिखता हूँ।
greeting card mein likhne wala shayari
यह खत मेरे जिगर का टुकड़ा है, इसे फाड़ ना देना,
इस खत को पढ़कर, नाराज ना होना।
सोने का घड़ा पानी से भरा,
प्यारी तेरी याद में ग्रीटिंग देना पड़ा।
greeting card par likhne ke liye shayari
हम अपनो के दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द को सहते हैं,
कोई हमसे पहले मुबारक बाद न दे दे,
इसलिए सबसे पहले ग्रीटिंग भेजते हैं।
ham apno ke dil mein rahte hain
isliye har dard ko sahte hain
koi hamse pahle mubarak baad na de de
isliye sabse pahle greeting bhejte hain